मिर्जापुर में कथित धर्मांतरण के आरोप में सात महिलाओं समेत 10 व्यक्ति गिरफ्तार

मिर्जापुर में कथित धर्मांतरण के आरोप में सात महिलाओं समेत 10 व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 11:17 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 11:17 PM IST

मिर्जापुर (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) मिर्जापुर जिले की कोतवाली देहात पुलिस ने कथित धर्मांतरण के मामले में सात महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से धार्मिक साहित्य और अन्य वस्तुएं बरामद की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह मामला रविवार को कुरकुठिया गांव निवासी आनन्‍द दुबे की शिकायत पर कोतवाली देहात थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, इस प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान भोला पटेल (35), कृष्ण कांत तिवारी (60), अंगनू प्रसाद (31), माया पटेल (30), फूलपत्ती (35), सुशीला देवी (32), हीरावती देवी (52), रेनू (40), लक्ष्मी (38) और साधना (25) के रूप में हुई जो मिर्जापुर जिले तथा आसपास के जिलों रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार आनन्‍द दुबे ने आरोप लगाया कि आरोपी एक खास धर्म का प्रचार करने के बहाने ग्रामीणों को पैसे और अन्य प्रलोभन देकर उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसा रहे थे।

पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर, पुलिस ने उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धार्मिक धर्मांतरण निषेध अधिनियम, 2021 की धारा तीन और पांच (एक) और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली देहात पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र में खरहरा चर्च के पास से उपरोक्‍त सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से बाइबिल की चार प्रतियां, 10 नोटबुक, तीन स्मार्टफोन और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द

अमित

अमित