सहारनपुर में तालाब में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत

सहारनपुर में तालाब में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत

सहारनपुर में तालाब में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: July 17, 2022 6:20 pm IST

सहारनपुर (उप्र) 17 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना नकुड़ क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाने गए 14 साल के एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि आज थाना नकुड के अम्बेहटा कस्बे के चार बच्चे बारिश होने पर तालाब मे नहाने चले गये। उन्होंने बताया कि नहाते समय 14 वर्षीय अमन तालाब मे डूबने लगा तो उसके साथ आये बच्चों ने शोर मचा दिया।

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर कुछ लोग उसे बचाने के लिये तालाब में कूद गये और अमन को बाहर निकालकर उसे उपचार के लिये अस्‍पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । उन्‍होंने कहा कि पुलिस मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी कर रही है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में