गोरखपुर (उप्र), 21 मई (भाषा) गोरखपुर के सिहापार ओवरब्रिज के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के रोडवेज बस को टक्कर मारने से उसमें सवार कम से कम 15 यात्री घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की राप्ती नगर डिपो की एक बस बस्ती से करीब 47 यात्रियों को लेकर गोरखपुर की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में सिहापार ओवरब्रिज के पास पीछे से एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से कई यात्री अपनी सीट से उछल गए और उनके सिर, पीठ और हाथ-पैरों में चोटें आईं।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 15 यात्री जख्मी हो गये। उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाला।
उनके मुताबिक, घायलों को पहले सरकारी एंबुलेंस से सहजनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया जहां छह यात्रियों का इलाज किया जा रहा है, जबकि बाकी को बेहतर देखभाल के लिए निजी अस्पतालों में भेज दिया गया है। हालांकि किसी की भी चोट गम्भीर नहीं है।
सहजनवा पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)