उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,795 नये मामले सामने आये

उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,795 नये मामले सामने आये

  •  
  • Publish Date - January 15, 2022 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

लखनऊ, 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,795 नये मामले सामने आये और चार मरीजों की मौत हो गई।

राज्‍य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 95,148 हो गई है।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,795 नये मामले सामने आये और चार मरीजों की मौत हो गई। राज्‍य में संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,953 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर और मैनपुरी से एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में, लखनऊ से अधिकतम 2,769 मामले सामने आए जबकि गौतमबुद्ध नगर से 1,873, गाजियाबाद से 1,371 और मेरठ से 1,135 मामले सामने आए हैं।

इसके अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,16,974 हो गई है। इसमें कहा गया है कि इस अवधि में 5,031 लोग स्वस्थ हो गए जिससे संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 16,98,873 हो गई।

भाषा आनन्द देवेंद्र

देवेंद्र