बरेली में 17 वर्षीय छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

बरेली में 17 वर्षीय छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

बरेली में 17 वर्षीय छात्र की ट्रेन से कटकर मौत
Modified Date: July 17, 2023 / 03:44 pm IST
Published Date: July 17, 2023 3:44 pm IST

बरेली (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) बरेली जिले के पीतांबरपुर स्टेशन के समीप 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि फरीदपुर कस्बे के निवासी सुखदेव के पुत्र वीर सिंह (17 वर्ष) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक वीर सिंह 11वीं कक्षा का छात्र था। परिजनों ने बताया कि छात्र कुछ दिन से तनाव में था।

 ⁠

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बिना किसी को कुछ बताए रविवार रात को घर से चला गया था।

मृतक के चाचा शिव कुमार ने बताया कि वीर सिंह कई दिनों से तनाव में था। लेकिन शिव कुमार ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वीर सिंह ने आत्महत्या की है या रेल पटरी पार करते समय गलती से ट्रेन की चपेट में आकर कट गया।

भाषा सं जफर

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में