Holi Holiday: होली पर राज्य सरकार ने बढ़ाई छुट्टी, यहां इतने दिन बाद खुलेंगे स्‍कूल-सरकारी दफ्तर, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

20 मार्च को रविवार की छुट्टी है। ऐसे में लोगों को लगातार तीन दिन का अवकाश मिल गया है क्‍योंकि 18 को शुक्रवार और 19 मार्च को शनिवार है। दूसरी ओर, 16 से 20 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। 2 Days Holiday On Holi 2022 In Uttar Pradesh

Holi Holiday: होली पर राज्य सरकार ने बढ़ाई छुट्टी, यहां इतने दिन बाद खुलेंगे स्‍कूल-सरकारी दफ्तर, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

Holiday On Holi 2022

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: March 16, 2022 2:47 pm IST

लखनऊ: Holi In Uttar Pradseh: यूपी के स्‍कूल-कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में इस बार होली (Holi In Uttar Pradseh) पर दो दिन की छुट्टी रहेगी। यूपी सरकार ने पहले अवकाश की जो लिस्‍ट जारी की थी, उसमें सिर्फ 18 मार्च को ही छुट्टी थी पर अब 19 मार्च को भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। देखा जाए तो होली पर इस बार तीन दिन का अवकाश रहेगा। 18 को शुक्रवार, 19 को शनिवार और फिर अगले दिन 20 मार्च को रविवार की छुट्टी है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Holi In Uttar Pradseh: प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार ने बुधवार को दो दिन अवकाश की अधिसूचना जारी की। गौरतलब है कि यूपी में इस बार 18 और 19 मार्च को होली मनाई जा रही है। लखनऊ, कानपुर जैसे जिलों में लोग 18 को तो गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कुछ हिस्‍से में 19 मार्च को होली खेलने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में यूपी सरकार के इस आदेश से लोगों को काफी खुशी हुई है।

 ⁠

read more: नोएडा में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग बाधित होने पर लोगों ने हंगामा किया : पुलिस

16 से 20 मार्च तक पुलिसवालों की छुट्टियां कैंसिल

कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर से 19 मार्च को होली को लेकर बकायदा प्रेस नोट भी जारी किया गया है। गोरखपुर जिला प्रशासन ने भी 19 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। दूसरी ओर, होली को लेकर यूपी पुलिस सतर्क है। इसको देखते हुए पुलिस महकमे के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 16 और 20 मार्च के बीच कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com