UP Road Acciddent News: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, मौके पर हुई दो लोगों की मौत
UP Road Acciddent News: फिरोजाबाद जिले में एक तेज रफ्तार वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
UP Road Acciddent News/Image Credit: IBC24 File
- फिरोजाबाद जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
- अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार कार।
- मौके पर हुई दो लोगों की मौत।
UP Road Acciddent News: फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्वेष कुमार ने बताया कि कुछ लोगों से भरी एक सवारी गाड़ी सिरसागंज थाना क्षेत्र में देहली के पास स्टीयरिंग फेल हो जाने की वजह से अनियंत्रित हो गई और एक गड्ढे में जा गिरी।
UP Road Acciddent News: उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से वाहन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक नीरज (32) और हरिश्चंद्र (55) की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।कुमार ने बताया कि हादसे में 10 अन्य लोग भी जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग रसूलपुर थाना क्षेत्र के राठौर नगर में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे।

Facebook



