बहन के साथ युवक ने किया ऐसा काम, थम गई युवती की सांस
भाई की जान बचाने का प्रयास कर रही 25 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर लोहे की छड़ से पीटकर हत्या कर दी गयी।! 25 year old girl murdered
Jabalpur head constable murder and suicide case
देवरिया: 25 year old girl murdered देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई की जान बचाने का प्रयास कर रही 25 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर लोहे की छड़ से पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
25 year old girl murdered पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को भटनी थाना क्षेत्र के कुरमौटा ठाकुर गांव में हुई जब युवती के भाई पर उन लोगों ने हमला कर दिया जिनसे परिवार की पुरानी दुश्मनी थी। गांव का दौरा करने के बाद शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि गांव के जितेंद्र सिंह, राजू सिंह तथा दिवंगत रामायण साहनी की पत्नी इंद्रावती देवी के परिवार के बीच जमीन से संबंधित पुरानी रंजिश है। इंद्रावती देवी के तीन बेटे करीब एक साल पहले विवाद के कारण गांव से बाहर चले गए थे और छोटा शैलेश साहनी बृहस्पतिवार की रात ही केरल से नौकरी कर वापस घर आया था।
शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह शौच करने छोटी गंडक के किनारे गया था, तभी आरोपी जितेंद्र सिंह व राजू सिंह व कुछ अन्य लोगों ने शैलेश को अकेला पाकर पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर उसकी बहन अलका साहनी (25) अपने भाई को बचाने के लिए मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने भाई को छोड़कर अलका पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Facebook



