बहन के साथ युवक ने किया ऐसा काम, थम गई युवती की सांस

भाई की जान बचाने का प्रयास कर रही 25 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर लोहे की छड़ से पीटकर हत्‍या कर दी गयी।! 25 year old girl murdered

बहन के साथ युवक ने किया ऐसा काम, थम गई युवती की सांस

Jabalpur head constable murder and suicide case

Modified Date: April 22, 2023 / 05:23 pm IST
Published Date: April 22, 2023 4:53 pm IST

देवरिया: 25 year old girl murdered देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई की जान बचाने का प्रयास कर रही 25 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर लोहे की छड़ से पीटकर हत्‍या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Read More: रिश्ते हुए कलंकित! जलती लकड़ियों को देख हैरान हुए लोग, मामले का खुलासा होने के बाद रह जाएंगे दंग

25 year old girl murdered पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को भटनी थाना क्षेत्र के कुरमौटा ठाकुर गांव में हुई जब युवती के भाई पर उन लोगों ने हमला कर दिया जिनसे परिवार की पुरानी दुश्मनी थी। गांव का दौरा करने के बाद शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

Read More: विराट कोहली की सुरक्षा में बड़ी चूक, हिस्ट्रीशीटर भी रुके थे उसी होटल में जहां था कोहली का परिवार

उन्‍होंने कहा कि गांव के जितेंद्र सिंह, राजू सिंह तथा दिवंगत रामायण साहनी की पत्नी इंद्रावती देवी के परिवार के बीच जमीन से संबंधित पुरानी रंजिश है। इंद्रावती देवी के तीन बेटे करीब एक साल पहले विवाद के कारण गांव से बाहर चले गए थे और छोटा शैलेश साहनी बृहस्पतिवार की रात ही केरल से नौकरी कर वापस घर आया था।

Read More: जीत की हैट्रिक पूरा करने उतरेंगे धोनी के धुरंधर, KKR वापसी करने को बेताब, यहां जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह शौच करने छोटी गंडक के किनारे गया था, तभी आरोपी जितेंद्र सिंह व राजू सिंह व कुछ अन्य लोगों ने शैलेश को अकेला पाकर पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर उसकी बहन अलका साहनी (25) अपने भाई को बचाने के लिए मौके पर पहुंची।

Read More: DU Assistant Professor Vacancy 2023: Assistant Professor के पद पर निकली बंपर भर्ती, 28 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने भाई को छोड़कर अलका पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।