Badaun Road Accident News: अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई तेज रफ़्तार कार, लेखापाल समेत तीन युवकों की हुई मौत

Badaun Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में लेखपाल समेत तीन युवकों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 12:42 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 01:09 PM IST

Badaun Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में लेखपाल समेत तीन युवकों की मौत हो गई।
  • हादसा होने के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

बदायूं: Badaun Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में लेखापाल समेत तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा होने के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर हुई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान तीसरे युवक की भी मौत हो गई। तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Indore News: रिटायर्ड जज के बंगले में सनसनीखेज वारदात! सोते बेटे के सिर पर लाठी तानकर नकाबपोशों ने उड़ाए गहने-नकदी, CCTV में कैद पूरी वारदात

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे युवक

Badaun Road Accident News: पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात करीब एक बजे सिविल लाइंस क्षेत्र में बरेली-बिजनौर मार्ग पर स्थित आरटीओ कार्यालय के पास हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) रजनीश उपाध्याय ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी करने के बाद चार दोस्त हर्षित सक्सेना उर्फ राजा (28), रूबल गुप्ता (25), हर्षित गुप्ता (24) और अंकित कार से लौट रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: IRFC Share Price: सरकारी शेयर में बड़ा मौका! भारी गिरावट के बाद जबरदस्त तेजी की उम्मीद 

मृतकों में लेखपाल भी शामिल

Badaun Road Accident News: उन्होंने बताया कि इस हादसे में लेखापाल हर्षित सक्सेना, रूबल और हर्षित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद अंकित को बरेली रेफर कर दिया गया। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।