FIR On Jawed Habib: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर अब तक 32 मुकदमे दर्ज, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

FIR On Jawed Habib: संभल जिले के राय सत्ती थाने में मशहूर ‘हेयर स्टाइलिश’ जावेद हबीब एवं बेटे समेत तीन लोगों पर अब तक 32 प्राथमिकी दर्ज की

FIR On Jawed Habib: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर अब तक 32 मुकदमे दर्ज, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

FIR On Jawed Habib/Image Credit: Jawed Habib Instagram

Modified Date: October 13, 2025 / 09:03 am IST
Published Date: October 13, 2025 9:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर अब तक 32 मुकदमे दर्ज
  • संभल में धोखाधड़ी के मामले में दर्ज हुई है एफआईआर।
  • जावेद हबीब के बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है एफआईआर।

FIR On Jawed Habib:  संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के राय सत्ती थाने में मशहूर ‘हेयर स्टाइलिश’ जावेद हबीब एवं उसके बेटे समेत तीन लोगों पर अब तक 32 प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इस बीच रविवार को जावेद हबीब के अधिवक्ता पवन कुमार ने रायसत्ती के थाना प्रभारी से मुलाकात कर उनका पक्ष रखा। थाना प्रभारी ने अधिवक्ता से कहा कि वह जावेद हबीब को अपने बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होने के लिए कहें।

पुलिस के अनुसार प्राथमिकी में आरोपियों पर एफएलसी कंपनी में पैसा निवेश कर 50 से 70 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस की जांच में पांच से सात करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई। पुलिस ने जावेद हबीब एवं उसके परिवार के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया है जिससे कि वह देश छोड़कर भाग न सके। इस बीच रविवार को जावेद हबीब के अधिवक्ता ने रायसत्ती के थाना प्रभारी से मुलाकात की। थाना प्रभारी ने अधिवक्ता से कहा कि वह जावेद हबीब को अपना बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होने के लिए कहें।

यह भी पढ़ें: Raipur Crime News: अखाड़ा बना साइंस कॉलेज का बॉयज हॉस्टल, 40 से 50 युवकों ने छात्रों के साथ की मारपीट, जानें क्यों हुआ विवाद 

 ⁠

वकील ने कहा बीमार है जावेद हबीब

FIR On Jawed Habib:  अधिवक्ता ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि, उनके मुवक्किल जावेद हबीब को हृदय रोग की समस्या है और उनका स्वास्थ्य थोड़ा खराब है। कुमार ने कहा कि पिछले दिनों उनके मुवक्किल के पिता की मृत्यु हो गई थी जिसकी वजह से वह अभी नहीं आ पाए हैं। उन्होंने कहा, “उनकी (हबीब) तरफ से मैं यहां आया हूं और हम पूरी तरह से पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।’’ कुमार ने कहा, “मैं केवल जावेद हबीब का अधिवक्ता हूं और उन्हीं के मामले के संबंध में यहां आया हूं।”

यह भी पढ़ें: Doanld Trump Latest Statement: ट्रंप का बड़ा खुलासा, बताया, क्यों नहीं मिला ‘शांति का नोबेल पुरस्कार’.. फिर अलापा भारत-पाक युद्ध रुकवाने का पुराना राग

हमें न्यायपालिका और संविधान पर पूरा भरोसा: अधिवक्ता पवन कुमार

FIR On Jawed Habib: अधिवक्ता ने कहा,“हमें न्यायपालिका और संविधान पर पूरा भरोसा है, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन पुलिस हमारे साथ कोई अन्याय नहीं करेगी। केवल यह आरोप है।” राय सत्ती के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बोविंद्र कुमार ने बताया कि हेयर स्टालिइस जावेद हबीब, बेटे ओनस एवं सैफुल के खिलाफ जांच के उपरांत कुल 32 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं और उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर बुलाया गया था। एसएचओ ने बताया कि जावेद हबीब के अधिवक्ता आज थाने पर आए थे, उनको बताया गया है कि खुद जावेद हबीब को आकर के अपने बयान दर्ज कराने होंगे।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.