आगरा (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अवैध रूप से रह रहे 38 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि आगरा में सजा पूरी होने के बाद 38 बांग्लादेशी नागरिक निर्वासित’ किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आगरा के सिकंदरा थानाक्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 38 बांग्लादेशी पकड़े गए थे और किसी के भी पास कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं था।
उन्होंने कहा कि सभी को अदालत में पेश किया गया था और इसके बाद अदालत ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई थी।
डीसीपी के अनुसार 38 बांग्लादेशियों में 23 पुरुष, सात महिलाएं और आठ बच्चे हैं। पुरुष और महिलाएं जेल में हैं जबकि बच्चे बाल आश्रय गृह में हैं।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार का कहना है कि 10 जनवरी को पुलिस टीम सभी को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी। वहां से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के माध्यम से इन्हें बांग्लादेश सीमा पर भेजा जाएगा।
कुमार ने बताया कि बीएसएफ ने 13 जनवरी की तारीख दी है, जिस दिन औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर इन सभी को सीमा पार कराया जाएगा। पूरी कार्रवाई में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार