Road Accident: पेड़ के नीचे बैठे थे ग्रामीण, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने 6 लोगों को रौंदा, 4 की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Road Accident in UP: पेड़ के नीचे बैठे थे ग्रामीण, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने 6 लोगों को रौंदा, 4 की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
बदायूं: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप लोडर गाड़ी ने सड़क किनारे बैठे 6 लोगों को रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोश में आए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। वहीं दूसरी ओर गुस्साए लोगों ने मृतकों के शव को नहीं उठाने दिए।
Road Accident in UP मिली जानकारी के अनुसार, घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकपुर स्थित आंवला रोड का है। जहां भीषण गर्मी की वजह से छह लोग पेड़ के नीचे छाव में बैठे हुए थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने सभी लोगों को रौंद दिया। जिससे गांव के चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। इधर चार लोगों की मौत से हाहाकार मच गया।
हादसा होते ही गांव के लोग भारी तदाद में जुट गए। सड़क पर डनलप खड़ाकर जाम लगा दिया। घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गई। मौके पर ही आरोपी चालक को लोगों ने पकड़ लिया। हादसा और हंगामे की सूचना पर कोतवाली से भारी तदाद में पुलिस फोर्स पहुंचा। गुस्साए लोगों की पुलिस से मृतकों के शव उठने को लेकर झड़प हो गई। पुलिस फोर्स गुस्साए लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी है। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

Facebook



