good news for employess and pensioners

बड़ी खबर! DA-DR में 9 फीसद की वृद्धि, 4 महीने के एरियर का भी होगा भुगतान, अकाउंट में आएंगे इतने रुपए

DA-DR Hike कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DA-DR में 9 फीसद की वृद्धि, आदेश जारी, 4 महीने के एरियर का भुगतान, खाते में आएंगे 37000 रुपए

Edited By :   Modified Date:  June 1, 2023 / 11:51 AM IST, Published Date : June 1, 2023/11:51 am IST

DA-DR Hike: प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसद की वृद्धि की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। शासनादेश जारी करने के साथ ही पूर्व कर्मचारियों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। साथ ही उनके वेतन में बंपर वृद्धि देखी जाएगी।

पेंशनर्स को बड़ी राहत

DA-DR Hike: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों के अधीन पेंशन और पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे पूर्व कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी गई है। उनके महंगाई भत्ते में 9 फीसद की वृद्धि की गई है। इसके लिए बुधवार देर रात आदेश जारी किए गए।

इतना बढ़ेगा वेतन

DA-DR Hike: छठे वेतनमान प्राप्त कर रहे इन्हें पेंशन भोगियों को अब 212 फीसद की जगह 221 फीसद महंगाई राहत का लाभ मिलेगा। इनके DR में वृद्धि कर दी गई है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन में भी बड़ा इजाफा देखा जाएगा। उनके वेतन में 7000 से 20000 रुपए तक की वृद्धि देखी जा सकती है।

इन्हें मिलेगा लाभ

DA-DR Hike: मामले में वित्त विभाग के विशेष सचिव नील रतन कुमार द्वारा महंगाई राहत में वृद्धि के आदेश जारी किए गए हैं। जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें 4 महीने के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। इस वृद्धि का लाभ शिक्षा प्राथमिक शिक्षा के तहत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के ऐसे पेंशन भोगियों, जिन्होंने शासकीय पेंशनर्स के समान पेंशन/ पारिवारिक पेंशन को अनुमन्य किया है, उन पर लागू होगा।

हर महीने पड़ेगा अतिरिक्त भार

DA-DR Hike: इससे पहले उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसद की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। यह वृद्धि एक जनवरी 2023 से लागू की गई है। इसका लाभ 19 लाख कर्मचारी सहित पेंशनर्स को होगा। सरकारी खजाने पर इससे हर महीने 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार देखा जाएगा।

9 फीसद की दर से बढ़ाया गया

DA-DR Hike: सातवें वेतन आयोग प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि के साथ ही छठे वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए भी महंगाई भत्ते को 9 फीसद की दर से बढ़ाया गया था। वहीं अब पेंशनर्स के महंगाई राहत को बढ़ाते हुए इसके आदेश जारी किए गए।

ये भी पढ़ें- गुरू प्रदोष व्रत आज, इस दिन भूलकर भी न करे ये गलतियां, जानें पूजन की विधि और शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें- छात्रों को लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगा 5000 रुपए की छात्रवृत्ति का लाभ, कैबिनेट ने दी मंजूरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें