IAS Transfer News: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 8 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
UP IAS Transfer News: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 8 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
UP IAS Transfer News | Photo Credit: IBC24
लखनऊ: UP IAS Transfer News उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां एक साथ 8 आईएएस अधिकारियों को तबादला हुआ है। इस संबंध में विभाग द्वारा सूची जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार 8 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है।
UP IAS Transfer News जारी आदेश के अनुसार आईएएस मासूम अली सरवर को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं सेल्वा कुमारी जे महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा बनीं। आईएएस सेल्वा कुमारी मौजूदा समय में सचिव नियोजन विभाग यूपी शासन और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद पर तैनात थे।
आईएएस समीर वर्मा को सचिव नियोजन विभाग यूपी शासन और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या की जिम्मेदारी सौंप गई है। समीर वर्मा मौजूदा समय में प्रतीक्षारत चल रहे थे। इसी तरह वेटिंग में चल रहे प्रभु नारायण सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं आशीष कुमार को यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम का एमडी बनाया गया है।
इतना ही नहीं सुधीर कुमार को स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का विशेष सचिव नियुक्ति किया गया है। अर्पित उपाध्याय मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली से नगर आयुक्त कानपुर नगर और अंजुलता को सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली की जिम्मेदारी दी गई है।

Facebook



