Road Accident: कार और ट्रक में भीषण टक्कर, 8 लोगों की मौत, एक मासूम गंभीर रूप से घायल…
8 people died in Varanasi accident वाराणसी से एक सड़क दुर्घटना का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें 8 लोगों की मौत होने की खबर मिली है।
Gujarat Bus Accident
8 people died in Varanasi accident: वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक सड़क दुर्घटना का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें 8 लोगों की मौत होने की खबर मिली है। बता दें कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 3 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल है। मासूम को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने में जुटे हुए हैं। यह सड़क हादसा फूलपुर थाना के करखियाव में उस वक्त हुआ जब तेज रफ़्तार एर्टिगा कार की टक्कर ट्रक से हो गई।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। कार में सिर्फ़ एक तीन वर्ष के बच्चे को छोड़ सभी आठ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित पीलीभीत के निवासी थे। बुधवार सुबह काशी दर्शन के बाद सभी बनारस से जौनपुर जा रहे थे, तभी फूलपुर थाना के करखियाव के पास यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
दुघर्टना पर सीएम ने जताया शोक
8 people died in Varanasi accident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उसके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Facebook



