Mahakumbh 2025: अब कैदियों के भी धुल जाएंगे सारे पाप! 90 हजार लोग करेंगे महाकुंभ का स्नान, प्रदेश सरकार कर रही ये व्यवस्था

Mahakumbh 2025: अब कैदियों के भी धुल जाएंगे सारे पाप! 90 हजार लोग करेंगे महाकुंभ का स्नान, प्रदेश सरकार कर रही ये व्यवस्था

Mahakumbh 2025: अब कैदियों के भी धुल जाएंगे सारे पाप! 90 हजार लोग करेंगे महाकुंभ का स्नान, प्रदेश सरकार कर रही ये व्यवस्था

Mahakumbh 2025 | Photo Credit : IBC24

Modified Date: February 19, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: February 19, 2025 4:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी की सभी जेलों में महाकुंभ स्नान के लिए पवित्र जल भेजा जाएगा।
  • 21 फरवरी को प्रदेशभर की जेलों में महाकुंभ स्नान आयोजित होगा।
  • गोरखपुर जिला जेल ने प्रयागराज से पवित्र जल लाने की व्यवस्था की है।

नई दिल्ली: Mahakumbh 2025 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ का मेला आज एक महीना पूरा हो चुका है। रोजाना लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ को लेकर देश में ही नहीं विदेशों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग दूर दूर से आकर स्नान कर रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि अब जेल के कैदी भी महाकुंभ स्नान करेंगे।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Delhi Visit : दिल्ली दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय, वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार समेत इन मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा

Mahakumbh 2025 दरअसल, जेल प्रशासन प्रयागराज के संगम से पवित्र जल लाकर प्रदेशभर की जेलों में स्नान की व्यवस्था कर रहा है। यह विशेष कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से 10 बजे तक सभी जेलों में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन में प्रदेश की सभी जेलों में कुल 90 हजार से अधिक कैदी भाग लेंगे, जिनमें सात केंद्रीय कारागार भी शामिल हैं।

 ⁠

Read More: Petrol Diesel Latest Price: महंगाई से आम आदमी को बड़ी राहत, देशभर में इतने रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने जारी किया आदेश 

उत्तर प्रदेश के कारागार महानिदेशक पी.वी. रमासास्त्री ने जानकारी दी कि यूपी जेल मंत्री दारा सिंह चौहान की निगरानी में महाकुंभ के पवित्र जल से कैदियों के लिए स्नान की विशेष व्यवस्था की जा रही है। संगम से लाया गया पवित्र जल जेलों में रखे छोटे जल टैंकों में भरकर रखा जाएगा और इसे सामान्य पानी में मिलाकर कैदियों के स्नान के लिए उपयोग किया जाएगा।

Read More: Today News and Live Updates 19 February : पुलिस को मिली बड़ी सफलता! एनकाउंटर में 3 इनामी महिला नक्सली ढेर, सीएम ने पुलिस को दी बधाई 

यह आयोजन 21 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से 10 बजे तक प्रदेशभर की सभी जेलों में होगा। जेल मंत्री दारा सिंह चौहान और वरिष्ठ जेल अधिकारी इस कार्यक्रम में लखनऊ जेल में शामिल होंगे।

Read More: Desi Bhabhi Sexy Video: कमरे का दरवाजा बंद करके देसी भाभी ने दिखाया सेक्सी अंदाज, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, अब हुआ वायरल 

गोरखपुर जिला जेल के जेलर ए.के. कुशवाहा ने बताया कि गोरखपुर जिला जेल ने महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज से पवित्र जल लाने की व्यवस्था की है। जेल प्रशासन ने अपने एक प्रहरी अरुण मौर्य को प्रयागराज भेजा है, जो वहां से संगम का पवित्र जल लेकर आएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।