Three-year-old boy dies after falling into borewell in Uttar Pradesh

UP News: खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा तीन साल का मासूम, रेस्क्यू के बाद हुई बच्चे की मौत

UP News: मथुरा जिले के राया इलाके में सोमवार शाम को 70 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 08:41 AM IST
,
Published Date: May 13, 2025 8:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • मथुरा जिले के राया इलाके में सोमवार शाम को 70 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
  • पुलिस ने बताया कि अनूप सिंह का तीन वर्ष का बेटा शाम खेलते-खेलते घर में ही बंद पडे बोरवेल में गिर गया।
  • बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में बच्चे की मौत हो गई।

मथुरा: UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राया इलाके में सोमवार शाम को 70 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना राया थानाक्षेत्र के तिरवाया गांव की है। पुलिस ने बताया कि अनूप सिंह का तीन वर्ष का बेटा रक्षित उर्फ भोला शाम के समय आंगन में खेल रहा था और खेलते-खेलते घर में ही बंद पडे बोरवेल में गिर गया।

यह भी पढ़ें:  Dr. Subbanna Ayyappan Death: पद्मश्री से सम्मानित इस कृषि वैज्ञानिक की संदिग्ध हालात में मौत.. लापता होने के हफ्ते भर बाद नदी में तैरती मिली लाश

UP News: पुलिस के अनुसार, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर घर के लोगों ने तुरंत ही पुलिस व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बच्चे को बोरवेल से निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचा दिया था। उन्होंने बताया कि बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें:  BJP Poster War on Pakistan: ‘अब आतंकी पाकिस्तान को गोली का जवाब गोला से मिलेगा’ PM मोदी के संदेश के बाद BJP का पाक पर पोस्टर वार