उत्तर प्रदेश के बलिया में मेले में हुए विवाद के बाद 50 वर्षीय अधिवक्ता की मौत, मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के बलिया में मेले में हुए विवाद के बाद 50 वर्षीय अधिवक्ता की मौत, मामला दर्ज
बलिया (उप्र) 26 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आयोजित मेले में कथित रूप से पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद 50 वर्षीय अधिवक्ता की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली में विजयीपुर मोहल्ले की प्रीति सिन्हा नामक महिला की तहरीर के अनुसार अधिवक्ता प्रवीण कुमार सिन्हा 23 नवंबर की शाम को परिवार समेत ददरी में मेला देखने गए थे, इस दौरान वह जल परी शो देखने के लिए टिकट काउंटर पर टिकट लेने गए।
तहरीर में कहा गया है कि टिकट लेने के बाद काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने कम पैसे वापस किए, जिसको लेकर शिकायत करने पर आरोपी व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए कुमार पर हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि घटना के दौरान कुमार जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात जल परी शो के संचालक हिमांशु दीक्षित और 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
बलिया शहर के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद उस्मान ने बुधवार को कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब

Facebook



