Ambedkar Jayanti Shobha Yatra: अंबेडकर जयंती के शोभायात्रा के दौरान युवती से छेड़छाड़, शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता को ही लगाई फटकार

Ambedkar Jayanti Shobha Yatra: अंबेडकर जयंती के शोभायात्रा के दौरान युवती से छेड़छाड़, शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता को ही लगाई फटकार

Ambedkar Jayanti Shobha Yatra: अंबेडकर जयंती के शोभायात्रा के दौरान युवती से छेड़छाड़, शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता को ही लगाई फटकार

Ambedkar Jayanti Shobha Yatra | Photo Credit: X Handle Screengrab

Modified Date: April 14, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: April 14, 2025 8:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अंबेडकर शोभायात्रा के दौरान युवती से छेड़छाड़, मौके पर दी गई पुलिस को शिकायत
  • पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की जगह पीड़िता को ही फटकारा, वीडियो वायरल
  • अलीगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

अलीगढ़: Ambedkar Jayanti Shobha Yatra आज पूरे देश में अंबेडकर जयंती मनाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अंबेडकर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इसी दौरान एक युवती के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी ले​किन पीड़िता को इंसाफ की जगह पुलिस ने उसे ही फटककार लगा दी।

Read More: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, इन जिलों में गर्मी और बारिश की चेतावनी

क्या है पूरा मामला?

Ambedkar Jayanti Shobha Yatra मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिविल लाइन इलाके का है। दरअसल, आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर सिविल लाइन इलाके में शोभायात्रा निकाली गई थी। पीड़ित युवती ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान कुछ अश्लील हरकत करने वाले लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की।

 ⁠

Read More: Murshidabad Violence Latest News: ‘पीने के पानी में जहर, घरों में लगाई आग, 500 लोगो का पलायन’.. हिंसा की आग में जल रहा है मुर्शिदाबाद

युवती ने तत्काल सिविल लाइन इंस्पेक्टर से शिकायत की, लेकिन वहां उसे उम्मीद के उलट डांट और बेरुखी मिली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर उल्टा युवती को ही डांटते नजर आते हैं, और आरोपी लड़कों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठने लगे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।