Ambedkar Jayanti Shobha Yatra | Photo Credit: X Handle Screengrab
अलीगढ़: Ambedkar Jayanti Shobha Yatra आज पूरे देश में अंबेडकर जयंती मनाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अंबेडकर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इसी दौरान एक युवती के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी लेकिन पीड़िता को इंसाफ की जगह पुलिस ने उसे ही फटककार लगा दी।
Ambedkar Jayanti Shobha Yatra मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिविल लाइन इलाके का है। दरअसल, आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर सिविल लाइन इलाके में शोभायात्रा निकाली गई थी। पीड़ित युवती ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान कुछ अश्लील हरकत करने वाले लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की।
युवती ने तत्काल सिविल लाइन इंस्पेक्टर से शिकायत की, लेकिन वहां उसे उम्मीद के उलट डांट और बेरुखी मिली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर उल्टा युवती को ही डांटते नजर आते हैं, और आरोपी लड़कों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठने लगे हैं।