फतेहपुर में फैक्टरी की जर्जर दीवार गिरने से मलबे में एक मजदूर की मौत
फतेहपुर में फैक्टरी की जर्जर दीवार गिरने से मलबे में एक मजदूर की मौत
बांदा (उप्र), छह जनवरी (भाषा) फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौरा में मंगलवार को जल निकासी के लिए नाले की खुदाई करते समय एक फैक्टरी की जर्जर दीवार ढह जाने से उसके मलबे में पांच मजदूर दब गए, जिसमें एक की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मलवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजकिशोर ने बताया कि मंगलवार को सौरा औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी के लिए जेसीबी मशीन से नाले की खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान बंद पड़ी शारदा स्टील फैक्टरी की जर्जर दीवार ढह गई जिसके मलबे में पांच मजदूर दब गए।
उन्होंने बताया कि मलबे में दबने से लखीमपुर खीरी के मजदूर राजेंद्र (45) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सीतापुर जिले के कल्लू (18), संदीप (32), कुन्नू (28) और कुलदीप (18) का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि नाले की खुदाई और निर्माण का काम लखनऊ की एक निर्माण कंपनी को मिला हुआ है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान

Facebook


