भदोही में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की ऋण राशि हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज

भदोही में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की ऋण राशि हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज

भदोही में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की ऋण राशि हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज
Modified Date: October 25, 2025 / 06:26 pm IST
Published Date: October 25, 2025 6:26 pm IST

भदोही (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) भदोही में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण मंजूर कराने में मदद के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पीड़ित विकास कुमार विश्वकर्मा की शिकायत पर कठौता गांव निवासी पवन तिवारी के खिलाफ गोपीगंज थाना में शनिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि विकास कुमार ने पवन तिवारी से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख रुपये का ऋण मंजूर कराने में सहायता ली थी, जिसके एवज में पवन तिवारी ने पहले 50,000 रुपये ले लिए थे।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऋण मंजूर होने के बाद, पवन तिवारी ने 2,01,000 रुपये अपने एक रिश्तेदार के खाते में स्थानांतरित करा दिए और इस तरह उसने कुल 2,51,000 रुपये हड़प लिए।

उन्होंने बताया कि हड़पी गई राशि वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी


लेखक के बारे में