UP Etah News: पटाखों की दुकान में भीषण विस्फोट, पूरी बिल्डिंग के उड़े परखच्चे, एक की मौत दो गंभीर

Explosion in firecracker shop: यह दुकान रहीश नामक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही थी, जहां पर अवैध तरीके से भारी मात्रा में पटाखे जमा किए गए थे। विस्फोट की वजह से आसपास के घरों की दीवारें भी दरक गईं।

UP Etah News: पटाखों की दुकान में भीषण विस्फोट, पूरी बिल्डिंग के उड़े परखच्चे, एक की मौत दो गंभीर

Explosion in firecracker shop

Modified Date: October 19, 2025 / 08:23 pm IST
Published Date: October 19, 2025 8:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने और मलबा हटाने में जुटी
  • दुकान समेत पूरी बिल्डिंग के परखच्चे उड़ गए
  • पटाखों की दुकान में अचानक भीषण विस्फोट

रिपोर्ट— आशू शर्मा

एटा: Explosion in firecracker shop, शहर से महज 500 मीटर दूरी पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पटाखों की दुकान में अचानक भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि दुकान समेत पूरी बिल्डिंग के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दुकान रहीश नामक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही थी, जहां पर अवैध तरीके से भारी मात्रा में पटाखे जमा किए गए थे। विस्फोट की वजह से आसपास के घरों की दीवारें भी दरक गईं।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने और मलबा हटाने में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही ASP राजकुमार सिंह, CO सिटी राजेश कुमार सिंह, CFO प्रशांत सिंह राणा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने और मलबा हटाने में जुटी हुई हैं।

 ⁠

स्थानीय निवासी सुभाष शाक्य ने बताया कि कई बार इस दुकान की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सवाल उठ रहा है कि थाने से चंद कदमों की दूरी पर कैसे अवैध पटाखों का जखीरा जमा हो गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी?

ASP राजकुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध पटाखों के भंडारण का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है।

read more:  Surajpur News: सूरजपुर में किताबों की आड़ में बारूद का धंधा! पुस्तक भंडार से बरामद हुए लाखों के अवैध पटाखे, पुलिस छापे से मचा हड़कंप

read more:  CG News: छत्तीसगढ़ में उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे 2.23 लाख नए LPG कनेक्शन, सीएम साय ने PM मोदी का जताया आभार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com