उप्र में 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए तीन दिवसीय अभियान चलेगा

उप्र में 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए तीन दिवसीय अभियान चलेगा

उप्र में 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए तीन दिवसीय अभियान चलेगा
Modified Date: April 13, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: April 13, 2025 6:04 pm IST

लखनऊ, 13 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार अग्निशमन सेवाओं को सशक्त बनाने और आमजन को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए 14 अप्रैल से प्रदेशभर में तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार, तीन दिवसीय अभियान में राज्य भर में रैलियां, प्रतियोगिताएं, व्याख्यान और ‘मॉक ड्रिल’ (छद्म अभ्यास) शामिल हैं।

इसके मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन) पद्मजा चौहान ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस साल प्रदेश भर में 14 अप्रैल से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा और इसके तहत 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत स्मृति दिवस परेड, पिन फ्लैग से की जाएगी और इसके बाद तीन दिनों तक सभी दमकल केंद्र से ‘फायर’ रैली निकालकर जनता को जागरुक किया जाएगा।

बयान के अनुसार, यह पहल वित्त वर्ष 2024-25 में आधुनिक अग्निशमन उपकरणों में 184 करोड़ रुपये के निवेश के बाद की गयी है।

बयान के अनुसार, अग्निशमन विभाग ने 54,000 से अधिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी, जिससे 8,650 रुपये संपत्ति बची।

भाषा आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में