विवाद में एक महिला की सिर पर प्रहार करके हत्या
विवाद में एक महिला की सिर पर प्रहार करके हत्या
बलिया (उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक घर में बकरी के चले जाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की सिर पर कथित रूप से प्रहार करके हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सिकंदरपुर क्षेत्र के चक्खान गांव में एक घर में एक बकरी के घुस जाने को लेकर दो परिवारों में कहासुनी और मारपीट हो गयी, उसी दौरान सिर में चोट लगने से विक्की देवी (50) नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
उन्होंने बताया कि परिजन उसे आनन-फानन में सिकंदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
शुक्ला ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार

Facebook



