सहारनपुर में करंट लगने से एक युवक की मौत
सहारनपुर में करंट लगने से एक युवक की मौत
सहारनपुर (उप्र), 26 सितंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना गंगोह के अन्तर्गत मोहल्ला अशरफ अली निवासी अरफात (29 ) आज सुबह अपने कमरे में सो रहा था, लेकिन जब काफी देर तक दरवाजा बंद रहा तो परिजनों ने बाहर से आवाज लगाई।
उन्होंने बताया कि कोई उतर नहीं मिलने पर दरवाजे को तोड़ा गया, तो कमरे में अशरफ बिजली के तार से चिपका पाया गया।
उसके परिजनों ने किसी तरह अशरफ को तार से अलग किया ओर उसे तुरन्त अस्पताल लेकर गये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को सुपुर्देखाक कर दिया।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष

Facebook



