अपहृत बच्चे को मेरठ पुलिस ने 12 घंटे में बरामद किया, पांच गिरफ्तार

अपहृत बच्चे को मेरठ पुलिस ने 12 घंटे में बरामद किया, पांच गिरफ्तार

अपहृत बच्चे को मेरठ पुलिस ने 12 घंटे में बरामद किया, पांच गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: February 3, 2022 11:30 pm IST

मेरठ तीन फरवरी(भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ पुलिस ने कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के नंगलताशी गांव से अपह्त नौ वर्षीय बच्चे को घटना के 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। उसके अपहरण के आरोप में पीड़ित के ताया के बेटे समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने बृहस्पतिवार शाम को बताया कि कंकरखेड़ा के नंगलाताशी निवासी जयसिंह का नौ साल का बेटा प्रिंस बुधवार को अगवा कर लिया था और आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

एसएसपी के अनुसार, पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने घटना के 12 घंटे के अन्दर बच्चे को आज लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित जाकिर कॉलोनी के एक मकान से सकुशल बरामद कर लिया गया।

 ⁠

एसएसपी ने बताया कि प्रिंस के ताऊ के बेटे रजत ( 23) ने अपने चार दोस्तों जुनैद (21), इरशाद (20), शुऐब (32), जुबैर ( 21) के साथ मिलकर उसे अगवा किया था। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं. नोमान

नोमान


लेखक के बारे में