Abdullah Pathan News: बुरे फंसे मशहूर यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान.. फर्जी तरीके से दे रहा था इस कांड को अंजाम, हुआ फरार
Abdullah Pathan News बुरे फंसे महशूर यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान.. फर्जी तरीके से दे रहा था इस कांड को अंजाम, हुआ फरार
Abdullah Pathan News
मुरादाबाद: बॉडी बिल्डर से हकीम बने वीडियो साइट फंसा कंटेंट क्रियेटर अब्दुल्ला पठाकी तरफ से अब्दुल्लाह के झोलाछाप अवैध दवाखाने पर कई टीमों ने की छापेमारी को अंजाम दिया है। इस रेड के बाद से अब्दुल्ला पठान फरार बताया जा रहा है।
दरअसल अब्दुला लगातार सोशल मीडिया पर सेक्स संबंधी जानकारी के वीडियो पोस्ट कर रहा था जिस वजह से वह पुलिस के रडार पर आ गया था। बताया गया कि घंटे तक चली छापेमारी में 36 दवाइयों के सैंपल लिए गये है। फर्जी तरीके से चल रहे इस आयुर्वेदिक दवाइयों का काला कारोबार लम्बे वक़्त से संचालित हो रहा था।
abalpur Assembly Election 2023 : चुनाव कार्य ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारी की मौत, मची अफरा तफरी
इतना ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर मरीजो को फंसाने के आरोप भी अब्दुल्ला पर लगे है। दवाई के नाम पर मरीजों से मोटी रकम भी वसूली की जा रही थी। जानकारी के अनुसार छापेमारी में नोडल अधिकारी संजीव बेलवाल और आयुर्वेद एवं ड्रग्स इंस्पेक्टर भी शामिल रहे। वही इस दौरान कुंदरकी थाना पुलिस भी तैनात रही।
अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



