UP Crime News
जौनपुर : UP Crime News : उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) की वाराणसी इकाई ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद जौनपुर में छापा मारकर लेखाधिकारी और उसके सहयोगी लिपिक को 1 लाख 65 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। वाराणसी की ACO टीम के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि मामले में अधिशासी अधिकारी (ईओ), लेखाधिकारी व लिपिक समेत तीन आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ईओ फरार हो गया है।
UP Crime News : प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि थाना नगर कोतवाली जौनपुर के जहांगीराबाद निवासी ठेकेदार रामानंद गुप्ता ने नगर पालिका में अपने लंबित भुगतान के लिए ईओ पवन कुमार से संपर्क किया। ईओ ने प्रथम किस्त दस लाख रुपए जारी करने के एवज में साढ़े 16 प्रतिशत कमीशन की मांग की। सिंह ने बताया कि उन्होंने (ईओ ने) इसके लिए लेखाधिकारी तारकेश्वर नाथ सिंह से मिलकर कमीशन राशि बतौर रिश्वत देने को कहा। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीओ, वाराणसी से की।
UP Crime News : शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसीओ टीम आज जौनपुर पहुंची और पूरी योजना तैयार कर रिश्वत की राशि एक लाख 65 हजार रुपए लेखाधिकारी तारकेश्वर सिंह को देने के लिए कहा। उन्होंने बताया जब ठेकेदार रिश्वत की राशि देने लगा तो लेखाधिकारी के इशारे पर वहां मौजूद लिपिक शनी बाल्मीकि ने बैग पकड़ा। इस दौरान टीम ने रंगे हाथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ACO प्रभारी ने बताया कि टीम दोनों को लेकर लाइन बाजार थाने गई।