Kangana Ranaut In Ram Mandir : रामलला के दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत, कहा – जहां मंदिर बन रहा है वहां हुआ था हमारे सबसे बड़े नायक का जन्म
Kangana Ranaut In Ram Mandir : मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत श्री राम जन्मभूमि में दर्शन करने अयोध्या पहुंची। दर्शन करने के बाद
Kangana Ranaut In Ram Mandir
अपूर्व पाठक की रिपोर्ट…
अयोध्या : Kangana Ranaut In Ram Mandir : मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत श्री राम जन्मभूमि में दर्शन करने अयोध्या पहुंची। दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंगना रनौत आस्था और इतिहास के झरोखे में खोती हुई दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने श्री राम को सबसे बड़ा नायक बताते हुए कहा कि जहां यह मंदिर बन रहा है वहां हमारे सबसे बड़े नायक का जन्म हुआ था और यह स्थान वेटिकन सिटी की तरह बहुत बड़ा बनने वाला है ।
लोगों ने किया 600 वर्षों तक संघर्ष
Kangana Ranaut In Ram Mandir : उन्होंने अयोध्या पर स्क्रिप्ट लिखने और रिसर्च करने का जिक्र करते हुए कहा इसके लिए 600 वर्षों तक लोगों ने इंतजार किया। अपने प्राण गंवाए अब जब श्री राम मंदिर बन रहा है तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा योगदान है।
कंगना रनौत ने कही ये बात
Kangana Ranaut In Ram Mandir : कंगना रनौत ने कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सदियों से हिंदू समाज इसकी प्रतीक्षा कर रहा था। कई महान लोगों ने इसकी प्रतीक्षा में अपनी जान गवा दी है। कारसेवको ने भी अपनी जान गवा दी है। मैने इस पर स्क्रिप्ट लिखी है और रिसर्च किया है, 600 साल का संघर्ष है। मंदिर बन रहा है तो इसमें मोदी सरकार का बड़ा योगदान है और योगी जी का भी बहुत योगदान है। राम मंदिर वहां बन रहा जहां हमारे सबसे बड़े नायक का जन्म हुआ है। वह हमारे पूज्यनीय है। वहां राजा दशरथ का महल था, सीता रसोई थी, एक दिन यह भी रोम के वेटिकन सिटी की तर्ज पर बहुत बड़ा स्थान बनेगा और सनातन संस्कृति का केंद्र बनेगा जब 22 जनवरी को प्रधानमंत्री यहां आएंगे । हमारी आने वाली फ़िल्म तेजस वायुसेना पर आधारित है इसमें भी राम मंदिर का योगदान रहेगा, उसी के लिए हम यहां आए हैं।

Facebook



