आदित्यनाथ ने आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
आदित्यनाथ ने आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ, छह दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
आदित्यनाथ ने आंबेडकर को सामाजिक न्याय का अग्रदूत बताते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचार, सिद्धांत एवं उनकी सोच भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सामाजिक न्याय के अग्रदूत, संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। बाबा साहेब के विचार, सिद्धांत और दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं।’’
आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘समाज में व्याप्त विषमता, अन्याय और भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष करते हुए समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित समाज के निर्माण का जो सपना बाबा साहेब ने देखा था, वह आज भी हम सभी के लिए पथप्रदर्शक है।’’
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि; उनका संघर्ष एवं चिंतन भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव है।’’
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बाबा साहेब आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर नयी दिल्ली स्थित अपने निवास स्थान पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और उन्हें ‘‘सामाजिक न्याय का महान नायक’’ बताया।
भाषा जफर संतोष सिम्मी
सिम्मी

Facebook



