बहराइच में मृत पाया गया वयस्क नर भेड़िया

बहराइच में मृत पाया गया वयस्क नर भेड़िया

बहराइच में मृत पाया गया वयस्क नर भेड़िया
Modified Date: September 29, 2025 / 10:41 am IST
Published Date: September 29, 2025 10:41 am IST

बहराइच (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) बहराइच जिले के कैसरगंज के एक गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक वयस्क नर भेड़िया मृत पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब स्थानीय लोगों पर आदमखोर भेड़ियों के हमलों की खबरों के बाद क्षेत्र में इस हिंसक पशु के खतरे से निपटने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। आसपास के गावों में भेड़िए का आतंक है और हाल में भेड़ियों के हमलों में चार बच्चों की मौत हो गई है और 16 लोग घायल हुए हैं।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव ने देर शाम संवाददाताओं को बताया, ‘‘मझारा तौकली गांव में एक वयस्क नर भेड़िये का शव बरामद हुआ है। चिकित्सकों की समिति गठित कर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। भेड़िये की मौत कैसे हुई इसकी पुष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकती है।’’

 ⁠

इस सवाल पर कि क्या ये वही आदमखोर भेड़िया है जिसने आसपास के गांवों में आतंक मचा रखा है, डीएफओ ने कहा, ‘‘संभावना तो यही है, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा जांच के बाद ही की जा सकती है।’’

डीएफओ ने यह भी कहा, ‘‘रविवार को ड्रोन कैमरे लगाकर वन विभाग की टीम बचाव अभियान चला रही थी। इस दौरान एक वन्यजीव का शव दिख। पास जाकर देखने पर वह वयस्क नर भेड़िया था।’’

गौरतलब है कि कैसरगंज तहसील के मझारा तौकली गांव व आसपास के करीब 12 गांवों में नौ सितंबर से भेड़िये का आतंक व्याप्त है। भेड़िये के हमले में अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है, इनमें से एक बच्चे का ना तो शव बरामद हुआ है, ना ही उसके कोई कपड़े अथवा अवशेष मिले हैं।

हमलों में आधिकारिक तौर पर 16 ग्रामीणों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

भेड़िये को पकड़ने के लिए 21 कार्यबल तथा अन्य टीम जुटी हुई है। ग्रामीणों के बीच जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भेड़िये के आतंक से प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया था। सर्वेक्षण के बाद भेड़िये के आतंक से पीड़ित जनता तथा आम नागरिकों से एक जनसभा में उन्होंने कहा था, ‘‘भेड़िया पकड़ा ना जा सके तो उसे गोली मार दी जाए, जनता को इस समस्या से निजात मिलनी चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने भेड़िये के हमले से घायल हुए प्रत्येक ग्रामीण को 50 हजार रुपये की राशि तत्काल देने के निर्देश दिए थे।

जिलाधिकारी कार्यालय से रविवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन करते हुए रविवार को 13 घायलों में से प्रत्येक के लिए 50 हजार रुपये के चेक जारी किए गए हैं। इन्हें सोमवार को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पीड़ितों को प्रदान किया जाएगा।’’

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में