आगरा : गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे तीन युवकों के शव बरामद

आगरा : गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे तीन युवकों के शव बरामद

आगरा : गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे तीन युवकों के शव बरामद
Modified Date: September 29, 2023 / 09:22 pm IST
Published Date: September 29, 2023 9:22 pm IST

आगरा(उप्र),29 सितंबर(भाषा) आगरा में बृहस्पतिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान यमुना नदी में डूबे तीन युवकों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि न्यू आगरा थाना क्षेत्र के खासपुर गांव के पास गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह युवक डूब गये थे,जिनमें से तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था।

न्यू आगरा थाना के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि तीन युवक गहरे पानी में डूब गये थे। सूचना पर प्रशासन ने पूरी रात तलाशी अभियान चलाया और घटना के करीब 18 घंटे बाद एक युवक का शव शुक्रवार को घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर बरामद किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके बाद अन्य दो युवकों के शव भी बरामद कर लिए गए।

कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान रामवरन(20), शिवम (22) और बाबू (21) के तौर पर की गई है और तीनों हरीपर्वत के बुढ़ान सैयद के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि शिवम का शव शुक्रवार को घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर मिला।

इससे पहले पुलिस उपायुक्त (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया था कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवक डूब गये हैं जिनकी तलाश के लिए पीएसी और एसडीआरएफ को लगाया गया है।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में