अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- मुझे दिल्ली से नहीं भरने दी उड़ान, यह भाजपा की साजिश

बिना कारण बताए मेरे हेलीकॉप्‍टर को रोका गया, यह भाजपा की साजिश : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, बोले-  मुझे दिल्ली से नहीं भरने दी उड़ान, यह भाजपा  की साजिश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: January 28, 2022 3:56 pm IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि बिना कोई कारण बताए उनके हेलीकॉप्टर को दिल्‍ली में रोककर रखा गया है जिससे वह चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए मुजफ्फरनगर नहीं जा पाने के कारण दिल्ली में फंसे हैं।

Read :  ‘बेस्टसेलर’ के जरिए वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखेंगे मिथुन चक्रवर्ती… इस किरदार में आएंगे नजर

अखिलेश ने शुक्रवार को ट्वीट किया ” मेरे हेलीकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता ने अभी यहाँ से उड़ान भरी है।” सपा प्रमुख ने कहा, ”हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है।”

 ⁠

Read :  BSF में निकली 2700 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव का राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर में साझा संवाददाता सम्मेलन करने और कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।