Aligarh Abhishek Gupta Murder Case: बॉयफ्रेंड की कातिल महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार.. पहचान छिपाने पहन लिया था बुर्का!.. जानें पुलिस ने कैसे दबोचा..
इस हत्याकांड के बाद पूजा शकुन पांडेय फरार चल रही थी। यूपी की पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पूजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले 15 दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थी।
Aligarh Abhishek Gupta Murder Case || Image- Sachin Gupta x File
- प्रेमी की सुपारी देकर हत्या
- 25 हजार का इनामी गिरफ्त में
- बुर्का पहनकर हरिद्वार में छिपी थी
Aligarh Abhishek Gupta Murder Case: अलीगढ़: साथ रहने से इंकार करने पर अपने ही बॉयफ्रेंड की हत्या कराने वाली उत्तर प्रदेश की महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय उर्फ़ अन्नपूर्णा भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रही थी, पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। हत्या की यह पूरी वारदात पिछले महीने 26 सितम्बर को सामने आई थी।
क्या है मामला?
दरअसल पुलिस ने अलीगढ़ में खेरेश्वर चौराहे पर हुए चर्चित बाइक शोरूम स्वामी अभिषेक गुप्ता हत्याकांड को सुलझा लेने का दावा किया है। सुपारी देकर अभिषेक गुप्ता की हत्या का आरोप उसकी गर्लफ्रेंड और महामंडेलश्वर पूजा शकुन पांडेय पर था। वह फरार चल रही थी। जानकारी के मुताबिक़ पूजा पांडेय और टीवीएस शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता के बीच पिछले छह सालो से अफेयर था। दोनों ही शादीशुदा थे, हालांकि महामंडलेश्वर बनने के बाद पूजा ने अपने पति से औपचारिक तलाक ले लिया था लेकिन वह दोनों साथ ही रहते थे। इस बीच टीवीएस शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता के साथ महामण्डलेश्व पूजा की नजदीकियां बढ़ गई। बताया जा रहा है कि, पूजा अभिषेक पर साथ रहने का दबाव बना रही थी लेकिन अभिषेक इसके लिए तैयार नहीं था। प्रेमी के इस इंकार से नाराज पूजा ने दो शूटरों की मदद से अभिषेक को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला देने का प्लान बनाया था। योजना के मुताबिक़ पिछ्ले महीने के आखिर में अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हरिद्वार से गिरफ्तारी की खबर
Aligarh Abhishek Gupta Murder Case: इस हत्याकांड के बाद पूजा शकुन पांडेय फरार चल रही थी। यूपी की पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पूजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले 15 दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहचान छिपाने के लिए पूजा बुर्का पहनकर फरार हुई थी। वह अलीगढ़ से भागकर हरिद्वार चली गई थी। यहां संभावित ठिकाने पर दबिश के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
यूपी– अलीगढ़ में TVS शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की शूटरों से हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे उर्फ अन्नपूर्णा भारती गिरफ्तार !!
दोनों का 6 साल अफेयर रहा। TVS शोरूम में अभिषेक ने पार्टनरशिप नहीं दी और दूरी बना ली। इस पर महामंडलेश्वर ने 2 शूटरों से उसको मरवा दिया। pic.twitter.com/jKgFtiNxmm
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 11, 2025

Facebook



