All School College Closed: लगातार इतने दिनों तक बंद रहेगी सभी स्कूल-कॉलेज, डीएम ने जारी किया आदेश, जानिए किस वजह से लिया गया ये फैसला
All School College Closed: लगातार इतने दिनों तक बंद रहेगी सभी स्कूल-कॉलेज, डीएम ने जारी किया आदेश, जानिए किस वजह से लिया गया ये फैसला
All School College Closed: Image- IBC24 News File
- सहारनपुर में 5 से 7 अक्टूबर तक सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
- छुट्टी का कारण — मां शाकंभरी देवी मेला और महर्षि वाल्मीकि जयंती
- आदेश सभी बोर्डों — सीबीएसई, आईसीएसई, राजकीय और अशासकीय संस्थानों पर लागू
सहारनपुर: All School College Closed स्कूली बच्चों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है। इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया गया है।
All School College Closed दरअसल, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित किया है। बता दें कि छह अक्टूबर को मेला मां शाकम्भरी देवी के आयोजन किया जाएगा। जिसको देखते हुए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। मंगलवार सात अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार ने पहले ही सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पांच अक्तूबर को रविवार होने से अब तीन दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद हो गए हैं। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शनिवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह अवकाश राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, और आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित सभी विद्यालयों, कॉलेजों और प्रशिक्षण केंद्रों पर लागू होगा। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इन दिनों कोई भी शैक्षणिक गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी। मां शाकम्भरी देवी का मेला सहारनपुर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का हिस्सा है, जो हर साल भक्तों की भारी भीड़ जुटाता है।

Facebook



