भदोही में शरारती तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, मामला दर्ज
भदोही में शरारती तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, मामला दर्ज
भदोही (उप्र) 10 जुलाई (भाषा) भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय परिसर में लगी भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रधानाचार्य की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
औराई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि बेजवा स्थित ‘उच्च कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय’ में कई महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित है जिनकी रोजाना सफाई की जाती है।
उन्होंने कहा कि आज जब स्कूल का चपरासी सभी प्रतिमाओं की सफाई करने पहुंचा तो एक ऊंचे चबूतरे पर लगी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली जिसके बाद उसने स्कूल के अध्यापकों को मौके पर बुलाया।
सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि आंबेडकर की नयी प्रतिमा उक्त स्थान पर लगा दी गई है।
सिंह ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य समर बहादुर पटेल ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज

Facebook



