लखनऊ के गांव में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया, मामला दर्ज

लखनऊ के गांव में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया, मामला दर्ज

लखनऊ के गांव में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया, मामला दर्ज
Modified Date: January 29, 2026 / 04:08 pm IST
Published Date: January 29, 2026 4:08 pm IST

लखनऊ, 29 जनवरी (भाषा) लखनऊ जिले के काकोरी पुलिस थानाक्षेत्र के बहरू गांव में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर डॉ. बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि गांव में लगी आंबेडकर की प्रतिमा को रात में नुकसान पहुंचाया गया है।

काकोरी थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त पाया।

पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में पता चलने के बाद करीब 50-60 ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, काकोरी के सहायक पुलिस आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की, और उन्हें निष्पक्ष एवं तुरंत कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई।

बयान में कहा गया है कि इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर, काकोरी पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसमें कहा गया कि आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति फिलहाल सामान्य है और एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाषा जफर शफीक

शफीक


लेखक के बारे में