Amethi News: रिफाइंड से भरा टैंकर पलटने पर मची लूट, कीचड़ से तेल छानकर भरने लगे लोग, देखें वीडियो
Amethi News: रिफाइंड से भरा टैंकर पलटने पर मची लूट, कीचड़ से तेल छानकर भरने लगे लोग, देखें वीडियो
कीचड़ से रिफाइंड छानकर भरने लगे लोग/Image Credit: @SachinGuptaUP
- अमेठी जिले में रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा
- हादसे में टैंकर चालक घायल
- टैंकर पलटते ही कीचड़ से रिफाइंड छानकर डिब्बे में भरने लगे लोग
Amethi News: अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रिफाइंड से भरा टैंकर पलट गया। फिर क्या था, जैसे ही वहां आस-पास मौजूद लोगों ने ये देखा वे तुरंत डिब्बे और बाल्टी लेकर पहुंच गए। हैरानी की बात है कि लोग कीचड़ से भी रिफाइंड छान–छानकर भरने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Read More: Rachita Juyal IPS Resignation: महिला IPS अफसर ने दिया इस्तीफा.. 10 साल की नौकरी के बाद जताई इस बात की इच्छा, जानें इनके बारें में
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, लोग डिब्बा और बाल्टी लिए पहुंचे हुए हैं और किचड़ से रिफाइंड छानकर घर लौट रहे हैं। यह पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कठौरा के पास का बताया जा रहा है, जहां आज सुबह सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा है रिफाइंड तेल से भरा तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खेत मे पलट गया।
Read More: Corona Cases Latest Update: भारत में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना.. आज सामने आए डरा देने वाले आंकड़े, 37 लोगों की मौत, जानें एक्टिव मरीजों की संख्या
इस हादसे में टैंकर चालक घायल बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कमरौली थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि, घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ ग्रामीण तेल को बर्तनों में भरने लगे थे जिन्हें मौके से हटा दिया गया है। मौके पर यातायात सामान्य है।
उत्तर प्रदेश : जिला अमेठी में रिफाइंड से भरा टैंकर पलट गया, लोग कीचड़ से भी रिफाइंड छान–छानकर भरकर ले गए !! pic.twitter.com/5unlfGKQzS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 3, 2025

Facebook



