Stunt with Snake Live Video: पहले युवक ने सांप की ली पप्पी, फिर सांप ने भी युवक को कर दिया किस / Image Source: File
This browser does not support the video element.
चौधरी शाहनवाज, अमरोहा: Stunt with Snake Live Video हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ महीने की शुरूआत होते ही मानसून का आगमन हो जाता है। मानसून के अगमन के साथ बारिश होनी शुरू हो जाती है और किसान अपने खेतों की ओर लौटने लगते हैं। लेकिन मानसून की शुरुआत के साथ ही लोगों की जान पर खतरा भी मंडराने लगता है। जहां एक ओर बारिश की शुरुआत के साथ ही बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है तो दूसरी ओर कीड़े मकोड़े भी अपने बिल से बाहर आते हैं। वहीं, मानसून के आगमन के साथ ही सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं। सर्पदंश का एक मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आया है, जहां सांप से कलाबाजी दिखाना युवक को भारी पड़ गया। फिलहाल युवक आईसीयू में भर्ती और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Stunt with Snake Live Video मिली जानकारी के अनुसार मामला हैवतपुर गोसाईं गांव का है, जहां गांव में रहने वाले एक युवक के घर पर सांप घुस आया। घर पर सांप आने की जानकारी मिलते ही गांव का ही एक युवक वहां पहुंचा और सांप को पकड़ लिया। इतना ही नहीं सांप को पकड़ने के बाद युवक ने उसे अपने गले में लपेट लिया। हद तो तब हो गई जब गले में लपेट कर युवक सांप को अपनी जीभ से चाटने लगा। इसी दौरान सांप ने युवक के जीभ को डस लिया।
सर्पदंश के बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि युवक की हालत नाजुक है और वह अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। सांप बेहद ही जगहरीले प्रजाति का बताया जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से रोका था, लेकिन होशियारी दिखाते हुए युवक कलाबाजी दिखाने लगा था।