एएमयू की डिप्लोमा छात्रा ने छात्रावास के कमरे में की खुदकुशी

एएमयू की डिप्लोमा छात्रा ने छात्रावास के कमरे में की खुदकुशी

एएमयू की डिप्लोमा छात्रा ने छात्रावास के कमरे में की खुदकुशी
Modified Date: January 13, 2026 / 05:58 pm IST
Published Date: January 13, 2026 5:58 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर रही 20 साल की एक छात्रा ने सोमवार देर रात अपने छात्रावास के कमरे में कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि छात्रा किसी खाड़ी देश में रहने वाले अपने पिता के साथ वीडियो कॉल पर थी, तभी उसने कथित तौर पर फ‍ंदा लगाने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि यह देखकर पिता ने अलीगढ़ में रहने वाले एक रिश्तेदार को फौरन सूचित किया और वह तुरंत सरोजिनी नायडू छात्रावास पहुंचा और विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मदद से कमरा खोला गया और छात्रा फंदे से लटकी मिली और उसे गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

 ⁠

अली ने बताया कि छात्रावास में रहने वाली दूसरी छात्राओं के अनुसार आत्महत्या करने वाली छात्रा अपने माता-पिता की हाल में हुई तलाक से बहुत परेशान थी।

हालांकि उन्होंने कहा कि छात्रा खासी खुशमिजाज थी और हाल में उसके व्यवहार में ऐसा कुछ नहीं दिखा था जिससे लगे कि वह परेशान है।

अली ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की आत्महत्या के मामलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है। पिछले छह सालों में तीन विद्यार्थियों ने आत्महत्या की है।

उन्होंने कहा कि एएमयू ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक प्रकोष्ठ बनाया है और हाल में छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए छात्रावास में नियमित काउंसलिंग सत्र शुरू किए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने कहा कि पुलिस भारत में छात्रा के रिश्तेदारों के संपर्क में है और मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस घटना के सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में