ISI Spy Arrested In UP

ISI Spy Arrested In UP: ATS ने ISI के जासूस को किया गिरफ्तार, भारत-पाकिस्तान सीमा पर करता था अवैध तस्करी

ISI Spy Arrested In UP: ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले युवक शहजाद को गिरफ्तार किया है।

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 08:00 AM IST
,
Published Date: May 19, 2025 8:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • ATS ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले युवक शहजाद को गिरफ्तार किया है।
  • शहजाद उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है।
  • शहजाद ISI के कुछ हैंडलर्स के संपर्क में था और खुफिया जानकारियां उन्हें भेजता था।

लखनऊ: ISI Spy Arrested In UP: यूपी ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले युवक शहजाद को गिरफ्तार किया है। शहजाद उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, शहजाद ISI के कुछ हैंडलर्स के संपर्क में था और खुफिया जानकारियां उन्हें भेजता था। इसके साथ ही ISI के हैंडलर्स के इशारे पर शहजाद ISI के कई एजेंट्स को पैसा भी पहुंचाता था। वह जासूसी के लिए कुछ लोगों को पाकिस्तान भी भेज चुका है।

यह भी पढ़ें: Sex Racket in Spa Center: स्पा के अंदर मालिश के नाम पर चल रहा था ‘देह का धंधा’.. 6 कॉल गर्ल पुलिस की हिरासत में

ATS को जांच में मिली अहम जानकारी

ISI Spy Arrested In UP: बता दें कि, ATS को सूचना मिली थी कि, रामपुर निवासी एक शहजाद नाम का युवक भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तस्करी का काम करता है और उसे ISI का सरंक्षण मिला हुआ है। इतना ही ये भी सूचना मिली थी कि, शहजाद ISI के लिए लिए जासूसी करने की देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। इस जानकारी की जांच करने पर पाया गया कि, रामपुर के टांडा स्थित आजाद नगर का रहने वाला शहजाद बीते कई वर्षों से पाकिस्तान जाता-आता है। इतना ही नहीं शहजाद चोरी छिपे भारत व पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले व अन्य सामान अवैध रूप से सीमा पार से लेकर आता है और इसी के जरिए ISI के लिए काम भी करता है। इतना ही नहीं शहजाद लगातार ISI एजेंट्स से संपर्क में है और देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं साझा की हैं।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

वीजा का इंतजाम कराते थे ISI एजेंट

ISI Spy Arrested In UP: सभी मामलों की जांच के बाद यूपी ATS ने शहजाद के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। ATS ने जब शहजाद से पूछताछ की तो उसने बताया कि, वह रामपुर के साथ प्रदेश के कई अन्य स्थानों से भी लोगों को तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भेजता था। उनके वीजा आदि का इंतजाम ISI के एजेंट कराते थे। शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी के लिए ISI को भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाए थे। एटीएस उसे सोमवार को अदालत के सामने पेश करेगी और रिमांड पर देने का अनुरोध करेगी।