ATS ने प्रतिबंधित पीएफआई के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दोनों पर था 50-50 हजार का इनाम
Two accused of banned PFI arrested : उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने प्रतिबंधित संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया)
Naxalite leader Dinesh Goap
लखनऊ : Two accused of banned PFI arrested : उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने प्रतिबंधित संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से जुड़े दो लोगों को कथित तौर पर कट्टरता फैलाने के आरोप में रविवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया। ATS) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
Two accused of banned PFI arrested : बयान के अनुसार, परवेज अहमद और रईस अहमद यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के 2022 के एक मामले में फरार थे और उनमें से प्रत्येक पर 50,000 रुपये का इनाम था।
ATS के अनुसार “दोनों आरोपी वाराणसी में पीएफआई की कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने में शामिल थे। ये दोनों भारतीय दंड संहिता और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत वाराणसी में दर्ज कुछ मामलों में वांछित थे।”
Two accused of banned PFI arrested : पीएफआई को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पिछले साल केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था। एटीएस ने आरोप लगाया कि दोनों 2019 के सीएए/एनआरसी विरोध के दौरान राज्य के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे।

Facebook



