Ayodhya: अयोध्या में भीड़ में मोबाइल चोरी, फिर UPI से खाते साफ, ऐसे अंजाम देते थे वारदात जामताड़ा गैंग के साइबर ठग
अयोध्या में भीड़ में मोबाइल चोरी, फिर UPI से खाते साफ, ऐसे अंजाम देते थे वारदात...Ayodhya: Mobiles stolen in the crowd in Ayodhya
Ayodhya | Image Source | IBC24
- अयोध्या में साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़,
- जामताड़ा से जुड़े 4 आरोपी गिरफ्तार,
- चोरी हुए 10 मोबाइल और लाखों की रकम बरामद,
अयोध्या: Ayodhya: अयोध्या पुलिस को साइबर क्राइम के कई मामले को खुलासा करने में सफलता मिली है। झारखंड के जामताड़ा का एक गिरोह पकड़ा गया है जो अयोध्या में भीड़ भाड़ वाले स्थान पर या अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से उसका मोबाइल चोरी करके यूपीआई या सिम के माध्यम से उसके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे।
Read More : अब ड्रग्स लेने वालों को नहीं माना जाएगा अपराधी, DG नारकोटिक्स का बड़ा फैसला, सीधे भेजे जाएंगे रिहैब सेंटर
Ayodhya: ऐसे कई मुकदमे अयोध्या जनपद में दर्ज थे जिसको लेकर अयोध्या पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान साइबर क्राइम के चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं उनके पास से चोरी के 10 मोबाइल बरामद हुए हैं। इसके साथ ही 4 लाख 97 हजार 500 रुपए जो यूपीआई के मदद से ट्रांसफर किए गए थे उसको पीड़ित के खाते में वापस कराए गए हैं।
Ayodhya: एसएसपी डॉक्टर गौरव गौर ने बताया कि झारखंड के एक गिरोह जो जामताड़ा में काम करता है उसके गिरोह के अन्य साथी अयोध्या व आसपास के जिलों में भीड़ भाड़ इलाके में मोबाइल चोरी करके गैंग के ही दूसरे टीम को देते थे जो मोबाइलों में गूगल के माध्यम से यूपीआई बनाकर उस खाते में जमा सारे पैसे निकाल लेते थे। ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पकड़े के चारों साइबर अपराधी झारखंड के रहने वाले हैं।

Facebook



