Bharatkund Railway Station: अमृत भारत योजना के तहत होगा भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली शिलान्यास |

Bharatkund Railway Station: अमृत भारत योजना के तहत होगा भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली शिलान्यास

Bharatkund Railway Station: अमृत भारत योजना के तहत होगा भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली शिलान्यास

Edited By :   |  

Reported By: Apurva Pathak

Modified Date:  February 26, 2024 / 10:41 AM IST, Published Date : February 26, 2024/10:41 am IST

अयोध्या।Bharatkund Railway Station: रामनगरी अयोध्या में रामलला का दर्शन करने वाले वाले भक्तों की सुविधा के लिए अयोध्या की कनेक्टविटी बढ़ाने का काम लगातार चल रहा है। 26 फरवरी यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या को वर्चुअली कई सौगात देंगे। वे अमृत भारत योजना के तहत भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नव निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण और हल्कारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा  के बाद भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक करीब 65 लाख भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं। इसके बाद अब अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक और कवायद हो रही है।

Read More: Shiva Mahapuran: इस दिन होगा शिव महापुराण का आयोजन, डिप्टी सीएम अरूण साव ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

महाराज भरत की लगेगी प्रतिमा

भगवान श्रीराम के अनुज भरत के नाम से स्थापित भरत कुंड रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की योजना को 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शिलान्यास करने जा रहे हैं। करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से भरत कुंड रेलवे स्टेशन का नव निर्माण होगा। जिसमें पुराने भवन को तोड़कर नया बनाया जाएगा। स्टेशन के पीछे कॉलोनी की जमीन पर खूबसूरत पार्क होगा जिसमें महाराज भरत की प्रतिमा लगेगी। राम जन्मभूमि से लगभग 20 किलोमीटर दूर भरत कुंड रेलवे स्टेशन, प्रयागराज रूट पर स्थित है। रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे पूर्वान्ह 11 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अयोध्या के प्रमुख संतों और जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

Read More: 18 साल बाद बन रहा बुध-राहु की युति का अद्भुत संयोग, पल भर में बदल जाएगी इन पांच राशि वालों की किस्मत

Bharatkund Railway Station: सांसद लल्लू सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिए और रेलवे के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। इसी तरह अयोध्या से मनकापुर तक करीब 37 किलोमीटर रेल लाईन का दोहरीकरण करने की योजना पर भी काम चल रहा है। पुराने सरयू पुल के समानान्तर एक और सरयूपुल बनाया जाना है। अयोध्या की 5 कोसी और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के भव्य निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। अयोध्या के चारों ओर करीब 70 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा होने के करीब बताया जा रहा है। अयोध्या के रामघाट रेलवे स्टेशन का विकास कार्य भी चल रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp