Sanitation Workers Strike: प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दिन-रात काम करने के बाद भी सफाई कर्मी को नहीं दिया वेतन, नाराज होकर बैठे धरने पर

Sanitation Workers Strike: प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दिन-रात काम करने के बाद भी सफाई कर्मी को नहीं दिया वेतन, नाराज होकर बैठे धरने पर

Sanitation Workers Strike: प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दिन-रात काम करने के बाद भी सफाई कर्मी को नहीं दिया वेतन, नाराज होकर बैठे धरने पर

Sanitation Workers Strike


Reported By: Apurva Pathak,
Modified Date: February 2, 2024 / 01:29 pm IST
Published Date: February 2, 2024 1:29 pm IST

अयोध्या। Sanitation Workers Strike: रामनगरी में इस समय लाखों भक्त राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं, ऐसे में अयोध्या नगर निगम के 2 हजार से अधिक सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं, लेकिन अयोध्या नगर निगम कार्यालय के सामने सफाई कर्मी हड़ताल पर बैठे और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। सफाई कर्मियों के नेता विनय बाघमारे ने कहा कि,  सफाई कर्मी मेहनत से महीने में 30- 31 दिन काम करते हैं और उन्हें 26 दिन का वेतन मिलता है। मामले में कहा गया कि जब तक नगर निगम प्रशासन सफाई कर्मियों को पूरे महीने का वेतन नहीं देता तब तक सफाई कर्मी काम नहीं करेंगे।

Read More: Jashpur News: छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता था शिक्षक, मना करने पर नहीं माना तो थाने पहुंची छात्राएंं 

विनय बाघमारे नहीं बताया कि, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सफाई कर्मियों ने दिन-रात काम किया लेकिन सफाई कर्मियों को उनके मेहनत की मजदूरी नहीं दी जा रही है। नगर निगम चार दिन का वेतन काट लेता है और केवल महीने में 26 दिन का वेतन मिलता है। ऐसे में सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं और जब तक नगर निगम प्रशासन सफाई कर्मियों की बातें नहीं मानता है तब तक सफाई कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। दरअसल प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में लाखों राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं ऐसे में सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं जिससे अयोध्या की साफ सफाई पर बुरा असर पड़ेगा।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में