Jashpur News: छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता था शिक्षक, मना करने पर नहीं माना तो थाने पहुंची छात्राएंं
Jashpur News: छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता था शिक्षक, मना करने पर नहीं माना तो थाने पहुंची छात्राएंं
Jashpur News
जशपुर। Jashpur News: जशपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शिक्षा देने वाले ने ही छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की हैं। दरअसल, एक हायर सेकेण्डरी में पदस्थ व्याख्याता शिक्षक पर स्कूली छात्राओं ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिसमें उन्होंने बताया कि क्लास के दौरान शिक्षक छात्राओं से छेड़छाड़ करता था।
बता दें कि कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की है कि व्याख्याता शिक्षक राजीव छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील करता था। जिसके बाद पुलिस ने छात्राओं की शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। बताया गया आरोपी शिक्षक अक्सर छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें किया करता था।
Read More: Health Tips : शरीर को रखें एकदम फिट, ये 7 साग को अपने डाइट में जरूर करें शामिल
Jashpur News: कई बार शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने आवाज भी उठाई बावजूद इसके आरोपी शिक्षक अपनी हरकत से बाज नहीं आया। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी व्याख्याता शिक्षक राजीव गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपी शिक्षक घटमुंडा हायर सेकेण्डरी में पदस्थ था।

Facebook



