Ayodhya Latest News: घर में जोरदार धमाका, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मलबे में कई के दबे होने की आशंका

Ayodhya Latest News: घर में जोरदार धमाका, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मलबे में कई के दबे होने की आशंका

Ayodhya Latest News: घर में जोरदार धमाका, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मलबे में कई के दबे होने की आशंका

Ayodhya Latest News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 9, 2025 / 10:07 pm IST
Published Date: October 9, 2025 10:07 pm IST

अयोध्या: Ayodhya Latest News उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक मकान में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद घर भरभरा कर गिर गई। जिसमें दबरने से पांच लोगोां की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Ayodhya Latest News मिली जानकारी के अनुसार, घटना पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव का है। बताया गया कि अयोध्या के ग्रामीण इलाके के पूराकलंदर थाने के कुछ ही दूरी पर धमाके के साथ एक मकान गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

शुरुआती जांच में पटाखें की वजह से धमाके की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अभी भी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

 ⁠

पहले मिली जानकारी के मुताबिक़ ब्लास्ट की वजह पटाखे हो सकते हैं। हालांकि अब सिलेंडर या कुकर ब्लास्ट की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आला अधिकारी और राहत टीम मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घर में हुए विस्फोट का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर राहत कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने और उनके समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।