Rakshabandhan Special: मुस्लिम बहनों ने मिलकर भेजी रामलला को विशेष राखी, बहन शांता से जुड़ी है अद्भुत मान्यता, मंदिर परिसर में इस शुभ मुहूर्त पर होगी राखी स्थापना
Rakshabandhan Special: मुस्लिम बहनों ने मिलकर भेजी रामलला को विशेष राखी, बहन शांता से जुड़ी है अद्भुत मान्यता, मंदिर परिसर में इस शुभ मुहूर्त पर होगी राखी स्थापना
Rakshabandhan Special/Image Source: IBC24
- रामलला को बहन शांता की राखी अर्पित,
- हिंदू-मुस्लिम बहनों ने मिलकर भेजी विशेष राखी,
- राम मंदिर परिसर में देर रात होगी राखी स्थापना,
अयोध्या: Rakshabandhan Special: भगवान राम की बहन शांता की तरफ़ से रामलला को राखी आज अयोध्या भेंट कर दी गई है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रामलला के निमित्त उनकी बहन की तरफ़ से आई राखी को स्वीकार किया जो आज देर रात रामलला के परिसर में जाएगी और कल पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त पर पुजारी रामलला को उनकी बहन की तरफ़ से आई राखी बाँधेंगे।
Rakshabandhan Special: दरअसल भगवान राम की बहन शांता का मंदिर श्रृंगी ऋषि शेरवा घाट पर है, जहाँ से प्रत्येक वर्ष भगवान रामलला के निमित्त रक्षाबंधन समर्पित किया जाता है। इस बार भी हिंदू और मुस्लिम बहनों ने मिलकर रामलला के लिए ख़ास राखी तैयार की है जो माँ शांता की तरफ़ से उनके भाई यानी कि रामलला को समर्पित की जाएगी। आज रामलला की राखी अयोध्या पहुँची है। इस दरम्यान 6 अगस्त से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान की भी आज श्रृंगी ऋषि आश्रम में पूर्णाहुति हुई है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्रृंगी ऋषि आश्रम में माँ शांता का मंदिर है।
Read More : वन स्टॉप सेंटर में दरिंदगी! युवती को नशा देकर बनाया बंधक, फिर अजनबियों से संबंध बनाने को किया मजबूर
Rakshabandhan Special: शांता भगवान राम की बहन हैं। श्रृंगी ऋषि आश्रम में तीन दिन तक रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। 6 अगस्त को वहाँ पर राखी पूजन किया गया और इसके बाद श्रृंगी ऋषि आश्रम से शांता की तरफ़ से भगवान राम के निमित्त राखी आज अयोध्या पहुँच गई है, जिसे आज हमने स्वीकार किया और देर रात रामलला के मंदिर भेजेंगे। श्रृंगी ऋषि आश्रम के पीठाधीश्वर हेमंत दास ने बताया कि भगवान राम की बहन शांता की तरफ़ से प्रत्येक वर्ष भगवान रामलला को राखी भेजी जाती है। माँ शांता की तरफ़ से राखी लेकर भक्तगण आज रामलला के दरबार पहुँचे हैं और कल यही राखी रामलला को बाँधी जाएगी।

Facebook



