Reported By: Apurva Pathak
,Salman Khan Watch Controversy: अयोध्या। फिल्म अभिनेता सलमान खान के द्वारा राम मंदिर मॉडल की घड़ी पहनने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ जहां मुस्लिम समाज इसका विरोध कर रहा है तो वहीं, अब दूसरी तरफ अयोध्या के मुस्लिम समाज के लोग भाईजान यानि सलमान खान के समर्थन में पद्मश्री से सम्मानित लावारिस लाशों के वारिस शरीफ चाचा उतर आए हैं। उन्होंने न सिर्फ सलमान का समर्थन किया बल्कि, विरोधियों को जवाब भी दिया है।
घड़ी पहनने से किसी का धर्म नहीं बदलता – शरीफ चाचा
शरीफ चाचा ने कहा कि, सलमान खान के द्वारा पहनी गई घड़ी किसी को इसका विरोध नहीं करना चाहिए। घड़ी पहनने से किसी का धर्म नहीं बदलता है। मेरे लिए ना कोई हिंदू है, ना कोई मुसलमान है। हम इंसानों में इंसानियत है तो सब है। मैं हिंदू की भी मिट्टी उठता हूं और मुसलमान की भी मिट्टी उठाता हूं। वहीं, पूर्व बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि, सलमान खान के द्वारा मंदिर की घड़ी लगाई जाने का जो विरोध कर रहे हैं वह गलत है या अच्छी बात नहीं है। हिंदू-मुस्लिम के भाईचारा है। सभी धर्म का सम्मान है। सलमान खान के घड़ी पहनने से पर किसी मौलवी मौलाना को विरोध नहीं करना चाहिए।
इकबाल अंसारी ने कहा कि, सलमान खान का भी एक मकसद है कि हिंदू मुस्लिम का भाईचारा हो, सभी धर्म का सम्मान हो, इसलिए सलमान खान ने घड़ी पहन रखी है। इकबाल अंसारी ने घोषणा करते हुए कहा कि, सलमान खान अयोध्या आए और राम मंदिर मॉडल की घड़ी पहन कर आये हम अयोध्या में उनका पुष्प वर्षा करके स्वागत करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 27 मार्च को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया था, जिसमें कुल 3 तस्वीरें थीं। इनमें सलमान खान एक नारंगी रंग की घड़ी पहने नजर आए। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- सी यू थिएटर्स इन 30 मार्च। इसमें उन्होंने अपनी फिल्म सिकंदर का प्रमोशन किया है। हालांकि, इस कैप्शन से ज्यादा लोगों का ध्यान उनकी नारंगी रंग की घड़ी ने खींचा। जी हां, लोग कमेंट में लिखने लगे कि, ये रामजन्म भूमि कलेक्शन की घड़ी है। इसके बाद से ही इसे लेकर बहस छिड़ गई कि सलमान खान ने इस गोल्डन डायल और नारंगी स्ट्रेप वाली घड़ी को फोकस करते हुए पोस्ट क्यों डाली?