UP Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: अयोध्या में भी हार गई BJP, सच हो गई अखिलेश यादव की भविष्यवाणी, जब विधायक को कहा था पूर्व विधायक

up Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE : वाराणसी से पीएम मोदी, रायबरेली राहुल गांधी, मैनपुरी से डिंपल जीत गए है। नरेंद्र मोदी 1.52 लाख वोट से जीते हैं। राहुल गांधी 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं।

UP Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: अयोध्या में भी हार गई BJP, सच हो गई अखिलेश यादव की भविष्यवाणी, जब विधायक को कहा था पूर्व विधायक
Modified Date: June 4, 2024 / 05:28 pm IST
Published Date: June 4, 2024 5:16 pm IST

up Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: उत्तरप्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। अब नतीजे आने लगे हैं। रुझानों के अनुसार, भाजपा 35, सपा 34, कांग्रेस 07, रालोद 02, आजाद समाज पार्टी 01 और अपना दल एस 01 सीट पर आगे चल रही थीं। वाराणसी से पीएम मोदी, रायबरेली राहुल गांधी, मैनपुरी से डिंपल जीत गए है। नरेंद्र मोदी 1.52 लाख वोट से जीते हैं। राहुल गांधी 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं।

वहीं अयोध्या भी बीजेपी के हाथ से फिसल गई। अयोध्या से लल्लू सिंह हार गए हैं। अयोध्या सीट बीजेपी हार गई है। समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 31 हजार के ज्यादा अंतर से ये सीट जीत ली है। आपको अखिलेश यादव का डार्क ह्यूमर याद होगा, जब उन्होंने अपने विधायक को भूतपूर्व विधायक कहकर संबोधित किया और कहा कि वे जल्द ही सांसद बनेंगे। आज अवधेश प्रसाद अयोध्या के सांसद बन गए हैं, जहाँ राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

read more:  तमिलनाडु में द्रमुक और सहयोगी दल बड़ी जीत की ओर, भाजपा को 10 प्रतिशत से अधिक वोट

लखीमपुर खीरी से सपा उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा, उन्नांव से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज, बुलंदशहर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह, चंदौली से सपा प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह, मोहनलालगंज से सपा प्रत्याशी आरके चौधरी, बहराइच से बीजेपी उम्मीदवार आनंद कुमार ने जीत दर्ज की है। वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी हार गई हैं। लखीमपुर खीरी से अजय टेनी भी हार गए हैं।

read more: MP Lok Sabha Chunav Result 2024 : ढह गया कमलनाथ का किला! भाजपा के विवेक बंटी साहू ने 85000 मतों से बनाई बढ़त

उधर, विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों ही दल दो-दो विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार लखनऊ पूर्व और ददरौल सीट पर आगे चल रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गैंसड़ी और दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com